New Air-Conditioned Gym at Guru Gobind Singh Sports College to Benefit Athletes and Local Residents खेल: जिम से मिलेगी खिलाड़ियों को ताकत, निखरेगा प्रदर्शन , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Air-Conditioned Gym at Guru Gobind Singh Sports College to Benefit Athletes and Local Residents

खेल: जिम से मिलेगी खिलाड़ियों को ताकत, निखरेगा प्रदर्शन

Lucknow News - - गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में नवनिर्मित जिम जल्द होगा शुरू - खेल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
खेल:  जिम से मिलेगी खिलाड़ियों को ताकत, निखरेगा प्रदर्शन

कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज जल्द ही खिलाड़ियों को शानदार सौगात सौंपने वाला है। कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित वातानुकूलित जिम जल्द ही यहां के खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा मिलेगी। कॉलेज के प्रबंधकों के अनुसार सिर्फ कॉलेज के खिलाड़ी नहीं आस-पास इलाके के रहने वाले भी आकर जिम में अभ्यास कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा। इसके लिए जल्द ही शासन से अनुमति ली जायेगी कॉलेज के लोगों के अनुसार कॉलेज कैंपस में मौजूद खेल सुविधाओं का प्रयोग करने का अधिकार वहां के खिलाड़ियों को ही है। बाहरी खिलाड़ियों को यहां पर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

कॉलेज में एथलेटिक्स, क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी के छात्रावास मौजूद हैं। छात्रावास के खिलाड़ी यहां पर सुबह और शाम के समय अभ्यास करेंगे। अन्य समय इस जिम का उपयोग किया जा सके, साथ ही कॉलेज के राजस्व को बढ़ाया जा सके, इसके लिए अब इस जिम को सभी के लिए खोले जाने की योजना तैयार की गई है। कॉलेज को अब शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। बाहरी खिलाड़ियों या जिम करने के शौकीन लोगों को यहां पर मशीनों का प्रयोग करने के लिए शुल्क देना होगा। यह शुल्क तकरीबन एक हजार रुपये प्रति माह होगा। खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा कॉलेज के जिम में कई तरह की मशीनें हैं। यह पहला मौका है जब यहां पर जिम तैयार किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार जिम खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी है। हैमर थ्रो करने वालों को बाहों में तो वेटलिफ्टिंग करने वालों को कंधों को मजबूत करना होता है। अभी तक सभी खेलों के खिलाड़ी एक ही तरह से अभ्यास करते थे। उनके पास इस तरह के उपकरण नहीं थे। जिम लग जाने से अब खिलाड़ी अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी ताकत बढ़ा सकेंगे। कोट जल्द ही खेल मंत्री इस जिम का उद्घाटन कर खिलाड़ियों के अभ्यास को सौंपेंगे। कॉलेज के खिलाड़ियों के साथ ही यहां पर बाहर के लोगों को भी अभ्यास की सुविधा के लिए खोला जाएगा। अनिमेष सक्सेना प्रधानाचार्य, गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।