Fire Hydrant Crisis 6 Out of 29 Non-Functional in Kashipur Amid Peak Fire Season क्षेत्र में लगे 29 हाइड्रेंट पंप में से 6 पंप निष्क्रिय, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFire Hydrant Crisis 6 Out of 29 Non-Functional in Kashipur Amid Peak Fire Season

क्षेत्र में लगे 29 हाइड्रेंट पंप में से 6 पंप निष्क्रिय

क्षेत्र में बने 29 अग्निशमन हाइड्रेंट में से 6 हाइड्रेंट निष्क्रिय पड़े हैं। अग्निशमन विभाग के द्वारा जल संस्थान को ठीक करने के लिए कई बार पत्र लिखे गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 11 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र में लगे 29 हाइड्रेंट पंप में से 6 पंप निष्क्रिय

काशीपुर संवाददाता। क्षेत्र में बने 29 अग्निशमन हाइड्रेंट में से 6 हाइड्रेंट निष्क्रिय पड़े हैं। अग्निशमन विभाग के द्वारा जल संस्थान को ठीक करने के लिए कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन उसके बाद भी 6 हाइड्रेंट सही नहीं हुए हैं। जबकि फायर सीजन पीक पर है। बता दें कि जल निगम के द्वारा क्षेत्र में 29 स्थान पर अग्निशमन गाड़ियों में पानी भरने के लिए हाइड्रेंट पंप लगाए थे, लेकिन पिछले काफी समय से क्षेत्र के 6 हाइड्रेंट खराब पड़े हैं। इस ओर संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है। जबकि अग्निशमन विभाग के द्वारा संबंधित विभाग को कई बार पत्र लिखकर इन 6 हाइड्रेंट को ठीक करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक ठीक नहीं हुए हैं।

जिनमें पुष्प बिहार, जसपुर खुर्द रोड, शमशान घाट के पास ढेला पुल, पदमावती कॉलोनी मानपुर रोड, पॉलीटेक्निक आवासीय परिसर के पास, राजपुरम मानपुर रोड, नागनाथ मन्दिर के पास लगे हाइड्रेंट पंप शामिल है। लीडिंग फायरमैन राजकुमार ने बताया कि संबंधित विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है। हालांकि विभाग के द्वारा 15 नए स्थान पर हाइड्रेट पंप लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।