Special Camps Under Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign Benefit 66 Villages शिविर में 151 लाभुकों में राशन कार्ड का हुआ वितरण, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSpecial Camps Under Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign Benefit 66 Villages

शिविर में 151 लाभुकों में राशन कार्ड का हुआ वितरण

डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिले के 66 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 22 सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया, जिसमें राशन कार्ड, आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 10 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में 151 लाभुकों में राशन कार्ड का हुआ वितरण

समग्र सेवा अभियान के तहत जिले के 66 टोलों में लगाया गया विशेष शिविर अफसरों के हाथों योजनाओं का लाभ पाकर लाभुकों के चेहरे पर दिखी खुशी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले के 66 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि विशेष शिविर में लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित 22 तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 151 राशन कार्ड, 421 औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में नामांकन, 201 आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन, 315 जन्म प्रमाण, 17 आधार कार्ड का निर्माण, 391 ई- श्रम कार्ड, 401 आयुष्मान कार्ड, 45 पेंशन योजना, 11 वासभूमि के पर्चे, 311 जॉब कार्ड, 87 जीविका समूह का प्रमाण पत्र एवं सात लाभुकों के बीच चश्मा का वितरण किया गया।

डीडीसी ज्ञान प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के बीडीओ द्वारा विशेष शिविर का निरीक्षण एवं लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। डीडब्ल्यूओ ने बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर से पूर्व संबंधित विभाग के कर्मी लाभुकों से आवेदन प्राप्त करते हैं और शिविर में उसका प्रमाण पत्र लाभुक को उपलब्ध करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अगला विशेष विकास शिविर 14 मई को जिले के 68 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति टोले में आयोजित किया जाएगा। फोटो-10 मई भभुआ- 15 कैप्शन- डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मोहनियां के पकड़ीहार गांव में शनिवार को आयोजित शिविर में लाभुक को राशन कार्ड देते डीडीसी ज्ञान प्रकाश व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।