Dispute Resolved Over District Council Land in Rampur जिप की भूमि में रास्ता के विवाद को बातचीत से निपटाया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDispute Resolved Over District Council Land in Rampur

जिप की भूमि में रास्ता के विवाद को बातचीत से निपटाया

विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता ने निपटाए विवाद विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता ने निपटाए विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 10 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
जिप की भूमि में रास्ता के विवाद को बातचीत से निपटाया

विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता ने निपटाए विवाद (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव में जिला परिषद की भूमि में रास्ता को लेकर कई माह से चल रहे विवाद को आपसी सहमति से शनिवार को निष्पादित किया गया। इसके बाद भवन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया, ताकि जल्द ही भवन निर्माण का कार्य पूरा कर आवंटित दुकान को संबंधित लोगों को हैंडओवर किया जा सके। इस विवाद का निष्पादन करने के लिए विधायक भरत बिंद, जिप अध्यक्ष रिंकी सिंह, कार्यपालक अभियंता जंग बहादुर सिंह व शिकायतकर्ता सुभाष बिंद के बीच बातचीत से किया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला परिषद की भूमि के पीछे सुभाष बिंद का निजी मकान है।

उनकी शिकायत है कि उनके घर में जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसको लेकर इनके घर के पास कमरा बनाने का कार्य प्रभावित हो रहा था। उक्त लोगों के साथ एक सामान्य बैठक की गई। आपसी सहमति से इस विवाद का निष्पादन किया गया। इनके घर के पास 10 फिट चौड़ाई में रास्ता आने-जाने के लिए दिया गया है। जिला परिषद के भूमि पर सुभाष द्वारा अतिक्रमण किया गया है। उसको खाली कर देंगे। जिला परिषद का जो दोमंजिला भवन बन रहा है, उसमें दूसरे तल्ला पर एक कमरा सुभाष को देने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।