Central Minister Lalan Singh Visits Bhagalpur Amidst National Unity Against Terrorism निजी समारोह में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का जदयू नेताओं ने किया स्वागत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCentral Minister Lalan Singh Visits Bhagalpur Amidst National Unity Against Terrorism

निजी समारोह में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का जदयू नेताओं ने किया स्वागत

भागलपुर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और एमएलसी नीरज कुमार पहुंचे। जदयू नेताओं ने उनका स्वागत किया। नीरज कुमार ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद सभी दल एकजुट हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के फैसलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
निजी समारोह में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का जदयू नेताओं ने किया स्वागत

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह शनिवार की रात भागलपुर पहुंचे। इनके अलावा एमएलसी नीरज कुमार भी थे। जिला अतिथि गृह में जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इन दोनों नेताओं का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया। दोनों नेता भागलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। नीरज कुमार ने कहा पहलगाम की दुखद आतंकी घटना के बाद सर्वदलीय बैठक हुई और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। जिन लोगों ने आतंकियों को पनाह दी उसे कभी बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी मिली है कि सीजफायर हुआ है।

केंद्र सरकार जो भी फैसला लेती है वह राष्ट्र के हित में ही होगा। केन्द्रीय मंत्री के स्वागत के दौरान राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार, सुड्डू साई, पप्पू मंडल, राकेश ओझा, नगर अध्यक्ष संजय साह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।