आमस में शेरघाटी के युवक का मिला शव, परिजन हत्या की जता रहे आशंका
फोटो,, भीड़ की रैप पर। -भाई के ससुराल जाने के लिए बाइक से निकला
बाइक से भाई की ससुराल जाने को घर से निकला युवक का शव रविवार को आमस थाना क्षेत्र के तिलैया कब्रिस्तान के पास संदिग्ध हालत में मिला है। भोला दास का पुत्र सोनू कुमार (20) शेरघाटी थाने के गोपालपुर गांव का रहने वाला था। शव के पास ही उसकी काले रंग की बाइक भी पड़ी थी, लेकिन मोबाइल गायब था। सूचना पर पहुंची आमस थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। परिजन हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंक देने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार सोनू शनिवार की शाम करीब 7 बजे अपने भाई की ससुराल गुरुआ के टिकरी गांव जाने के लिए बाइक से निकला था।
पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा अज्ञात वाहन के धक्के से मौत का कारण बताया जा रहा है। जीटी रोड से भरौंधा होते हुए रफीगंज जाने वाले इस रोड से दिन-रात मालवाहक और छोटी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। शादी-ब्याह के दिनों में संख्या और बढ़ जाती है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी वाहन के धक्के से युवक की बाइक अनियंत्रित होकर कब्रिस्तान के दीवार से टकरा गई हो, जिस पर रात होने के कारण किसी की नजर न पड़ी और मौत हो गई। हत्या या दुर्घटना में मौत की हो रही जांच पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों कारणों को पता लगाने में जुट गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही देखने वालों की भीड़ लग गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार एक वर्षीय पुत्र का पिता सोनू बेहद सुशील स्वभाव का था। किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। कहा अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।