Delegates Selection for Uttarakhand State Primary Teachers Association District Unit Formation Begins जिला इकाई के गठन को लेकर प्राथमिक शिक्षकों में हलचल, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDelegates Selection for Uttarakhand State Primary Teachers Association District Unit Formation Begins

जिला इकाई के गठन को लेकर प्राथमिक शिक्षकों में हलचल

रुद्रपुर में उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के गठन के लिए डेलीगेट चयन प्रक्रिया 20 से 26 मई तक चलेगी। सभी विकासखण्डों से शिक्षकों का चयन किया जाएगा। कुल 2400 सदस्यों में से 1/10...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 12 May 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
जिला इकाई के गठन को लेकर प्राथमिक शिक्षकों में हलचल

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए जिले के सभी सात विकासखण्डों से डेलीगेट चुने जाएंगे। यह चयन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चलेगी। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक जिला मंत्री शैलेश जोशी ने बताया कि जिले में संगठन के लगभग 2400 सदस्य शिक्षक हैं। इनमें से प्रत्येक विकासखण्ड से कुल सदस्य संख्या के 1/10 शिक्षकों को डेलीगेट के रूप में चुना जाएगा, जो आगे चलकर जिला इकाई के गठन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय इकाइयों का गठन पहले ही किया जा चुका है और अब जिला इकाई के गठन की तैयारियां चल रही है।

डेलीगेट चयन प्रक्रिया 20 मई को खटीमा और सितारगंज में, 22 मई को रुद्रपुर, 23 मई को गदरपुर तथा 26 मई को बाजपुर, काशीपुर और जसपुर में सम्पन्न कराई जाएगी। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए वही शिक्षक पात्र होंगे जिनका नाम संबंधित क्षेत्र की सदस्यता सूची में दर्ज हो और जिन्होंने विगत तीन वर्षों से लगातार सदस्यता बनाए रखी हो। जोशी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया भी विकासखण्ड स्तर पर ही सम्पन्न कराई जाएगी। संगठनात्मक सक्रियता से प्राथमिक शिक्षकों में उत्साह देखा जा रहा है और जिला इकाई के गठन को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।