सात घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप, पसीने पसीने हुए लोग
Hapur News - नए फीडर पर कार्य के कारण बंद रखी गई बिजली आपूर्ति नए फीडर पर कार्य के कारण बंद रखी गई बिजली आपूर्ति गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। नेशनल

नए फीडर पर कार्य के कारण बंद रखी गई बिजली आपूर्ति गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। नेशनल हाईवे से लेकर गढ़ टाउन तक नए फीडर पर कार्य हुआ, जिसके कारण रविवार की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे हजारों लोग बिना बिजली के बिलबिला गए और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि बिजली सप्लाई में आए दिन होने वाले फॉल्ट न आए, उसके सुधार के लिए नए फीडर पर रविवार को कार्य किया गया। जिसके कारण टाउन की बिजली सप्लाई बंद रही। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगातार 7 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहने से लोग भीषण गर्मी में बिलबिला गए।
घरों में मौजूद लोगों के पंखे, कूलर, एसी शोपीस बने रहे। वहीं, इलेक्ट्रिोनिक्स, बैकरी समेत अन्य दुकानदारों को जेनरेटर से कार्य करना पड़ा। रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिजली सप्लाई बाधित होने से हजारों लोगों को पशु के लिए चारे और पानी की दिक्कत भी रही। एसडीओ अंकित सिंह ने कहा कि बिजली आपूर्ति को पांच बजे चालू कर दिया गया, आए दिन होने वाले फॉल्ट से छुटकारा मिल गया है। नगरवासियों को बिजली कटौती से निजात मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।