Thousands of Devotees Take Holy Dip in Ganga on Buddha Purnima बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThousands of Devotees Take Holy Dip in Ganga on Buddha Purnima

बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Amroha News - बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। सुबह से ही श्रद्धालु ब्रजघाट और तिगरीधाम पहुंचे। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने अठखेलियां की और सूर्य को अर्ध्य दिया। दिल्ली, हरियाणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 May 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह तड़के से ही शुरू हुआ गंगास्नान का सिलसिला शुरू हो गया। गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत भी मिली। कई शहरों व राज्यों से श्रद्धालु गंगास्नान करने के लिए ब्रजघाट पहुंचे। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बृजघाट व तिगरीधाम गंगा में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गंगा स्नान कर सूर्य को अर्ध्य किया स्नान के दौरान गंगा में स्नानार्थियों ने जमकर अठखेलियां की और एक दूसरे पर पानी उड़ेला गर्मी के मौसम के कारण गंगा स्नान करने वाले देर तक डुबकी लगाते रहे।

स्नान के बाद पूजा कर तिलक लगाया। दिल्ली, हरियाणा राज्यों के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, सम्भल, मुरादाबाद, रामपुर समेत कई शहरों के श्रद्धालु गंगास्नान करने के लिए ब्रजघाट पहुंचे। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगास्नान किया तथा वहां मंदिरों में पूजा की। जरुरतमंदों को दान देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान गंगाघाटों के किनारे पुलिस की कड़ी चौकसी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।