Shivhar SP Directs Enhanced Vehicle Checking and Monitoring at Border Areas सीमावर्ती इलाकों में गश्ती अभियान चलाएं: एसपी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsShivhar SP Directs Enhanced Vehicle Checking and Monitoring at Border Areas

सीमावर्ती इलाकों में गश्ती अभियान चलाएं: एसपी

शिवहर जिले के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों को सीमा क्षेत्रों पर सघन वाहन चेकिंग और निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने नेपाल की ओर आने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान देने और बाहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 11 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
सीमावर्ती इलाकों में  गश्ती अभियान चलाएं: एसपी

शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखने तथा जिले के बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलने का निर्देश एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिया है। उन्होंने यह निर्देश शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया। बैठक में नेपाल के नजदीक के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि नेपाल की ओर से आने वाले सड़कों पर विशेष निगरानी करें तथा बाहरी लोगों का सघन जांच करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें।

साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान एवं सर्च अभियान चलाएं। बैठक में थाना बार अपराधिक कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीते माह जिले के किसी भी थाने में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि नहीं होने पर एसपी ने संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं में वृद्धि नहीं हो इसके लिए सभी पुलिस अधिकारी विशेष प्रयास करें। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कांडों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरतने को लेकर एसपी ने श्यामपुर भटहां के थानाध्यक्ष कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्षों काे कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना में पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं को सुने तथा उसका त्वरित निष्पादन करें। इसमें लापरवाही नहीं करें। बैठक में एसडीपीओ सुशील कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।