शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही सात हजार की आबादी
Bahraich News - फखरपुर ब्लॉक के कोदही ग्राम पंचायत में आठ वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन के तहत एक पानी टंकी का निर्माण हुआ था। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लगभग 7000 ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय...

आठ वर्ष पूर्व ग्रामीणों को स्वच्छ पानी देने के लिए टंकी का कराया गया था निर्माण फखरपुर ब्लाक के कोदही ग्राम पंचायत का मामला तेजवापुर। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोदही में जल जीवन मिशन के अंतर्गत में आठ वर्ष पूर्व पानी टंकी बनवाई गई थी। लगभग एक वर्ष चली। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे लगभग सात हजार ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। अतुल पाठक, आकाश पांडेय, गौरव मिश्रा, नीरज चौरसिया, रामनाथ पाठक, शिवकुमार पाठक, सौरभ चौबे, प्रकाश कश्यप, तिलकराम, कुर्बान अली आदि लोगों ने बताया कि सात वर्षों से पानी टंकी बन्द पड़ी है।
शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इस पानी टंकी से कोदही, प्रयागदत्त पंडित पुरवा, ईश्वरनाथ पंडित पुरवा, नंदापुरवा, मनिहारनपुरवा, पांडेय पुरवा, लोनियनपुरवा, सबलापुर, खटोलिया गांव में पानी उपलब्ध कराया जाना था। कोदही की प्रधान गायत्री ने बताया कि पानी टंकी चालू कराने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई। ब्लाक से लेकर जिलेस्तर तक कई प्रार्थना पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्या कहते हैं जिम्मेदार खराब हैंडपंपों के बारे में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास अवस्थी का कहना है कि उन्हें अब जानकारी मिली है। जल्द ही हैंडपंप सही करा दिया जाएगा। वहीं तेजवापुर के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि पाइप लाइने क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पाइप लाइनों को दुरुस्त कराकर ग्रामीणों को जल्द ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।