Tragic Accident in Bahraich 11 Injured 2 Referred to Trauma Center ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से पलटी बोलेरो, दो की मौत, नौ घायल, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Accident in Bahraich 11 Injured 2 Referred to Trauma Center

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से पलटी बोलेरो, दो की मौत, नौ घायल

Bahraich News - बहराइच में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। गेंहू लोड ट्रैक्टर ट्राली ने बोलेरो मैक्स को टक्कर मारी। एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 11 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से पलटी  बोलेरो, दो की मौत, नौ घायल

मेडिकल कालेज में घायलों को कराया गया भर्ती, दो घायलों को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर तिलक समारोह में शामिल होकर गांव आ रहे थे लोग बहराइच, संवाददाता। बहराइच सीतापुर हाईवे के गदामार खुर्द गांव के पास रविवार दोपहर गेंहू लोड ट्रैक्टर ट्राली ने बोलेरो मैक्स में टक्कर मार दी। जिसके चलते बोलेरो सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को चिकित्सकों ने हालत गंभीर बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

एक की और मौत हो गई। आठ का मेडिकल कॉलेज व एक घायल का ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। बोलेरो सवार तिलक की रस्म निभा कर गांव आ रहे थे। हरदी थाने के बहराइच सीतापुर हाईवे के गदामार खुर्द गांव के पास रविवार दोपहर गेंहू लोड आयशर ट्रैक्टर ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो मैक्स में टक्कर मार दी। जिसके चलते बोलेरो खड्ड में पलट गई। बोलेरो सवार सीतापुर जिले के मथुरा थाने के शुक्लपुरवा कोठार निवासी बेंचे लाल(42) पुत्र राजाराम, कुंवारे(40) पुत्र संतराम, उत्तम(30) पुत्र तीरथ राम, मुरली(50) पुत्र बद्री नाथ, मनीष(19) पुत्र लालता प्रसाद, श्रवण(7) पुत्र मौजी लाल, संजय(8) पुत्र श्रीपाल, शोभित(7) पुत्र जगन्नाथ, विकास(10) पुत्र परिक्रमा, छैलु पुत्र जै जै राम, सुंदर पुत्र ड्राइवर घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर मुरली को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायलों मनीष व बेंचे लाल को प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। रास्ते में बेंचे लाल की मौत हो गई। उसका शव वापस मेडिकल कॉलेज ले आया गया। पुलिस ने लाशों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है। बोलेरो सवार बौंड़ी थाने के राजा रेहुवा गांव में शनिवार शाम तिलक चढ़ाने आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।