कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय ज़ाकिरनगर में मनाया गया मातृ दिवस
जमशेदपुर के कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय में मातृ दिवस उत्साह से मनाया गया। छात्रों ने माताओं की भूमिका पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम में माताओं के महत्व पर विचार साझा किए गए।...
जमशेदपुर। कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय ज़ाकिरनगर, मानगो में मातृ दिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने माताओं की भूमिका, त्याग और उनके मूल्यों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने माताओं के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों पसारूल इस्लाम एवं शाइस्ता यास्मीन ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मतीनुल हक अंसारी एवं सलाहकार रिज़वान अहमद ने माताओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक मां ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है और उनका योगदान अविस्मरणीय होता है।
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से उन छात्र-छात्राओं की माताओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिनका शैक्षणिक रेकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है।चित्रांकन प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मोहम्मद सुलेमान (कक्षा 10 ए) ने प्रथम, खुश नूद (कक्षा 9 ए) ने द्वितीय और मोहम्मद अदनान (कक्षा 10 सी) तृतीय पुरस्कार जीता। छात्रा वर्ग में आहिस्ता परवीन (कक्षा 10 बी) ने पहला, महजबीन परवीन (कक्षा 10 डी) ने दूसरा और ज़ाहेरा खातून (कक्षा 8 बी) ने तीसरा पुरस्कार जीता। इन विजेताओं को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।