Grand Celebration of 141st Jayanti of Maharshi Mehi Paramhans at Satsang Temple कटिहार: कुरसेला में महर्षि मेहीं की जयंती पर सत्संग और प्रभातफेरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGrand Celebration of 141st Jayanti of Maharshi Mehi Paramhans at Satsang Temple

कटिहार: कुरसेला में महर्षि मेहीं की जयंती पर सत्संग और प्रभातफेरी

रविवार को एनएच 31 के नया चौक स्थित सत्संग मंदिर में ब्रह्मलीन महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों संत प्रेमियों ने प्रभातफेरी निकाली और सदगुरु के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: कुरसेला में महर्षि मेहीं की जयंती पर सत्संग और प्रभातफेरी

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। रविवार को एनएच 31 के नया चौक स्थित सत्संग मंदिर में ब्रह्मलीन महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं पावन जयंती समारोह पूर्वक धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग प्रेमियों ने ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर पहुंचकर ध्यानाभ्यास किया और प्रात: कालीन सत्संग, स्तुति बंदना के बाद गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में सैकड़ों संत प्रेमियों ने भाग लेकर नगर पंचायत के नया चौक, हवाई अड्डा से कुरसेला बस्ती का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान सब संतन की बड़ी बलिहारी, सबका ईश्वर एक है, ईश्वर तक जाने का रास्ता एक है आदि नारों से परिक्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

प्रभातफेरी के बाद पुष्पांजलि और संत गुरु विनती का कार्यक्रम हुआ। सत्संग के दौरान संतों ने सदगुरु के उपदेश और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आयोजक के द्वारा साधु और संत प्रेमियों के बीच भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध जायसवाल, मोती जायसवाल, दिनेश शर्मा, जयप्रकाश साह, रामचंद्र साह, दीपचंद साह आदि लगें थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।