तमिलनाडु में प्रमुख जलाशयों पर मॉक ड्रिल आयोजित होंगे : सरकार
तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में आपात स्थिति से निपटने की तैयारी जांचने के लिए मॉक ड्रिल अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। ये अभ्यास बंदरगाह, परमाणु ऊर्जा स्टेशन, हवाई...

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में आपात स्थिति से निपटने की तैयारी जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। इस बार प्रमुख जलाशयों पर इसका आयोजन होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ये अभ्यास सात मई से तमिलनाडु के प्रमुख प्रतिष्ठानों, जैसे बंदरगाह, परमाणु ऊर्जा स्टेशन, हवाई अड्डे और ताप विद्युत संयंत्रों में पहले ही कराए जा चुके हैं। शनिवार को तूतीकोरिन जिले के वीओ चिदंबरनार बंदरगाह और तूतीकोरिन ताप विद्युत ऊर्जा स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, जिसमें युद्ध जैसी स्थिति में किसी हवाई हमले से बचने का अभ्यास किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।