Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFire Hazard from Trash Burning Threatens Local Shops in Manjhanpur
हादसे को न्योता दे रहे दुकानदार
Kausambi News - नगर पालिका परिषद मंझनपुर के करारी रोड पर दुकानदार सफाई के बाद कूड़ा एकत्रित कर आग लगा देते हैं। इससे आसपास के दुकानों और घरों को खतरा है। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि जलता कूड़ा तेज हवा से फैल सकता है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 11 May 2025 05:20 PM
नगर पालिका परिषद मंझनपुर के करारी रोड पर दुकानदार दुकान की सफाई के बाद कूड़ा जगह-जगह एकत्रित कर देते हैं। इसके बाद रात में घर जाते समय कूड़े को आग के हवाले कर देते हैं। देर रात तक सुलगते कूड़े से कभी भी बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलता कूड़ा कभी भी तेज हवा से आसपास की दुकान व घरों को अपनी जद में ले सकता है। ऐसा होने पर दुकानदारों व गृहस्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। नगर पालिका के जिम्मेदार हैं कि कूड़े के ढेर में दुकानदारों द्वारा रोज लगाई जा रही आग को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।