मुंगेर: खड़गपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय जय हिंद सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे का हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत
पूर्व आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे ने रविवार को हवेली खड़गपुर में पदयात्रा की। उन्होंने नंदलाल बसु चौक और आंबेडकर चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लांडे ने क्षेत्र का दौरा करते हुए राष्ट्र सेवा और समाज...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को पूर्व आईपीएस और राष्ट्रीय हिन्द सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप वामनराव लांडे पदयात्रा के क्रम में हवेली खड़गपुर पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हवेली खड़गपुर पहुंचने पर चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु और आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। राष्ट्र सेवा, समाज सेवा के उद्देश्य से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने नंदलाल बसु चौक से आंबेडकर चौक, एकता पार्क, मानिक चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुरानी चौक, मारवाड़ी टोला के रास्ते पैदल यात्रा करते और लोगों का अभिवादन करते और उसे स्वीकारते मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा विवाह भवन पहुंचे।
जहां उन्होंने लोगों को अपने राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का भाव प्रकट करते हुए जन सेवा का संकल्प दोहराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।