दिल्ली बजट सत्र का दूसरा सेशन नहीं होगा,सचिवालय से आई चिट्ठी में क्या लिखा है?
दिल्ली विधानसभा के बजट सेशन का दूसरा सत्र को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। सचिवालय से आए पत्र में बताया गया है कि आगामी 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा के इस सत्र को रद्द कर दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा के बजट सेशन का दूसरा सत्र को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। सचिवालय से आए पत्र में बताया गया है कि आगामी 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा के इस सत्र को रद्द कर दिया गया है। हालांकि इसे लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले आज दिल्ली विधानसभा में सोलर पावर प्लांट की आधारशिला रखी गई। दिल्ली की असेंबली भी अब सूर्य उर्जा से रोशन होगी।
दिल्ली सचिवालय से आए पत्र में लिखा है कि यह आपको सूचित करने के लिए है कि दिल्ली की आठवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र (बजट सत्र) की 13 मई 2025 (मंगलवार) और 14 मई 2025 (बुधवार) को होने वाली बैठक,जो पहले 13 मई, 2025 (मंगलवार) और 14 मई, 2025 (बुधवार) को आयोजित होने वाली थी,रद्द कर दी गई है।
दिल्ली विधानसभा को जल्द ही सौर्य उर्जा का लाभ मिलने वाला है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि आने वाले 45 दिनों के अंदर दिल्ली असेंबली सौर्य उर्जा से रोशन होगी। इसके बाद यहां का बिजली बिल भी जीरो हो जाएगा। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी महीने का 15 लाख बिजली का बिल आता है और सालाना 1.75 करोड़ है। इसके बाद यही 1.75 करोड़ दिल्ली के विकास कार्यों में लगाए जाएंगे।