यूपी के भाजपा नेता के साथ मारपीट में दो बदमाश गिरफ्तार
भभुआ में भाजपा नेता के साथ मारपीट की घटना में नगर थाने की पुलिस ने दो बदमाशों फिरोज अली और सलमान अली को गिरफ्तार किया। यह घटना 10 मई की रात की है, जब नेता पानी लेने के लिए रुके थे और तीन अज्ञात...

भाजपा नेता के आवेदन पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध नगर थाना में मुकदमा दर्ज प्रभारी थानाध्यक्ष ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को किया गिरफ्तार (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। यूपी के वाराणसी निवासी भाजपा नेता के साथ भभुआ शहर में हुई मारपीट मामले में नगर थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में शहर के पटेल चौक निवासी फिरोज अली व सलमान अली शामिल हैं। दोनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए प्रभारी नगर थानाध्यक्ष रौशन कुमार जेल भेजने की कार्रवाई कर रहे हैं। उक्त मामले में यूपी वाराणसी कमिश्नरेट थाना के पहड़िया अशोक विहार कालोनी के सतीश सिंह के पुत्र रणजीत सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि कैमूर के मोकरम गांव में मां काली जी के मंदिर का निर्माण चल रहा है। वही से 10 मई की रात डेढ़ बजे वह अपने बडे़ भाई मनीष सिंह के साथ वापस लौट रहे थे। वह वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में पूर्व मण्डल अध्यक्ष रह चुके हैं। लौटते समय पानी लेने के लिए अपनी स्कार्पियो गाड़ी को पटेल चौक के सामने रोका। इसी दौरान चाय दुकान पर तीन अज्ञात लोग दारु पीकर बैठे थे। जब वह दुकान वाले से पानी मांगा तो तीनों साम्प्रदायिक भाषा का उपयोग कर गाली देते हुए पूछा कि तुम कहां से आ रहे हो। वह जबरन आने साथ ले जा रहे थे। वह धर्म परिवर्तन कराने की बात कर रहे थे। शोर मचाया। मौके पर पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी। पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर सभी अपराधी भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।