Tragic Fire Incident in Sonbarsa Young Girl Dies from Short Circuit in Grocery Store किराना दुकान में लगी आग, पांच साल की बच्ची की जलकर मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Fire Incident in Sonbarsa Young Girl Dies from Short Circuit in Grocery Store

किराना दुकान में लगी आग, पांच साल की बच्ची की जलकर मौत

सोनबरसा के रजवाड़ा में शनिवार को बिजली के शॉट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकानदार की 5 वर्षीय बेटी रिया भारती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम कुमार झुलस गए। आग लगने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 11 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
किराना दुकान में लगी आग, पांच साल की बच्ची की जलकर मौत

सोनबरसा। थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में बिजली के शॉट शर्किट से शनिवार को एक किराना दुकान में आग लग गयी। इसमें दुकानदार रंजीत साह की 05 वर्षीय पुत्री रिया भारती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दरेश साह के पुत्र शिवम कुमार झुलस गया है। घटना करीब 11 बजे की है। घटना के कारण घर के ऊपर से बिजली के गुजरने वाली तार में शार्ट सर्किट बताया गया हैं। इससे आग लग गई थी। आग की लपट देख कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई कटवाया दिया था। वहीं, सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची।

जबतक दुकान के सारा सामान भी जल कर खाक हो गया था। मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि धीरज कुमार दल-बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल शिवम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।