कन्या विद्यालय छतरगाछ के रास्ते में लग रहा मवेशी बाजार, छात्रों को परेशानी
कन्या विद्यालय छतरगाछ के रास्ते लग रहा मवेशी बाजार,कन्या विद्यालय छतरगाछ के रास्ते लग रहा मवेशी बाजार,कन्या विद्यालय छतरगाछ के रास्ते लग रहा मवेशी बाज

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के छतरगाछ में कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रास्ते में लगने वाला मवेशी हाट किसी दिन छात्रों के लिये जानलेवा बन सकता है। कभी भी स्कूली बच्चों के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती है। सड़क पर मवेशी व्यापारियों द्वारा खरीद बिक्री के लिए मवेशियों को बांधा जाता है। दरअसल पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को विद्यालय तक जानेआनेवाली सड़क पर सप्ताह में शनिवार और बुधवार को मवेशी हाट लगने से छात्रों को परेशानी हो रही है। बच्चों को सप्ताह में दो दिन स्कूल आने जाने में अनहोनी का भय बना रहता है।
कुछ अभिभावक तो शनिवार और बुधवार को छोटे छोटे बच्चो को स्कूल ही नहीं भेजना चाहते हैं। सबसे अहम बात यह है कि विद्यालय तक आने जाने का और कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है। दूसरी ओर सड़क पर मवेशियों को खरीद बिक्री की जा रही है। इससे पहले कई बार मवेशी के हमले में बच्चे घायल हो चुके हैं। हाट संवेदक द्वारा यह कहा जाता है कि यह विभागीय समस्या है,यहां शुरू से ही हाट लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।