Ramgarh Police Arrests Four Members of Rahul Dubey Gang for Arson and Extortion राहुल दुबे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Police Arrests Four Members of Rahul Dubey Gang for Arson and Extortion

राहुल दुबे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

दो देशी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, तीन मैगजीन, 5 मोबाइल और एक बाइक जप्त रामगढ़। एक प्रतिनिधि रामगढ़ पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के 4 अपराधियों को गिरफ्

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 11 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
राहुल दुबे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

रामगढ़। एक प्रतिनिधि रामगढ़ पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया 12 अप्रैल को रात लगभग 11:30 बजे सिरका परियोजना स्थित कांटा घर के समीप एक खड़े हाईवा संख्या जेएच 24 जे 6878 को अज्ञात अपराधियों ने आग लगाने और फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था। घटना के संबंध में रामगढ़ थाना कांड संख्या 101/2025 दर्ज किया गया था। इस घटना के चार दिन के बाद पतरातू रेलवे साईडिंग में भी अज्ञात अपराधी ने रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग की थी।

इस संबंध में पतरातू थाना कांड संख्या 97/25 दर्ज किया गया था। दोनों कांडों के उद्भेदन के लिए एएसपी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। 9 मई को गुप्त सूचना के आधार पर देर रात एएसपी गौरव गोस्वामी ने साधु कुटिया जंगल में किसी बड़ी घटना करने की योजना बना रहे राहुल दुबे गैंग के अपराधी सनी सिंह उर्फ सौरभ कुमार सिंह गिरफ्तार किया गया। एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार सनी सिंह ने खुद को राहुल दुबे गैंग का सक्रिय सदस्य बताया तथा रामगढ़ थाना कांड संख्या 101/25 और पतरातू थाना कांड संख्या 97/25 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। सनी सिंह की निशानदेही पर पतरातू के टेरपा गांव से अनुज कुमार और सनोज कुमार एवं सांकुल बस्ती के मिशन कुमार उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का दो देशी पिस्तौल, तीन राउंड जिंदा गोली, तीन मैगजीन, पांच मोबाइल और घटना में उपयोग में लाया गया एक बाइक को जप्त किया है। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन वत्स, यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडे, पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक शिव कच्छप, विक्रम तिग्गा सहित पतरातू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।