Farmers in Mirzapur Set to Reap Rich Harvest from Innovative Maize Farming गर्मी में किसान मक्का की खेती कर होंगे मालामाल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFarmers in Mirzapur Set to Reap Rich Harvest from Innovative Maize Farming

गर्मी में किसान मक्का की खेती कर होंगे मालामाल

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के किसान अब गर्मी के दिनों में मक्का की खेती कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 11 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में किसान मक्का की खेती कर होंगे मालामाल

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के किसान अब गर्मी के दिनों में मक्का की खेती कर मालामाल होंगे। जिले के सीखड़ ब्लाक के साथ ही मझवां और कोन ब्लाक में लगभग एक हजार एकड़ में मक्का की बुवाई कराई गई है। इन ब्लाकों में बोई गई मक्का की फसल लगभग तैयार हो गई है। किसानों की मानें तो कुछ ही दिनों में मक्का के पेड़ों से बाल की तोड़ाई शुरु हो जाएगी। इससे जहां किसानों को मक्का के बाल की मुंहमांगी कीमत मिलेगी। वहीं उनकी आय में इजाफा होगा। किसानों की आय में दोगुना वृद्धि करने में जुटा कृषि विभाग इस वर्ष जिले में गर्मी के दिनों में खेतों में मक्का की बुवाई का अभिनव प्रयोग किया है।

कृषि विभाग के अफसरों की सलाह पर जिले के सीखड़, मझवां और कोन ब्लाक के बड़ी संख्या में किसानों ने अपने खेतों में गर्मी की सब्जी की बजाय मक्का की बुवाई की। तीनों ब्लाकों में लगभग एक हजार एकड़ में मक्का की खेती की गई है। बीते अप्रैल माह में खेतों में बोया गया मक्का का पौधा तैयार हो गया है। अब उसमें बालि लगना शुरु हो गया है। किसानों की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह तक बाली में दाने भी पड़ जाएंगें और उसकी तोड़ाई कर किसान बाजार में महंगे दाम पर बेच सकेंगे। इससे किसानों को न केवल बेहतर आय होगी, बल्कि आमदनी भी दोगुनी हो जाएगी। किसानों का कहना है कि जब सब्जी का उत्पादन अधिक होने लगता है। तब दाम कम हो जाता है। खेतों में उत्पादित सब्जी को कम दाम पर बेचना पड़ता था। अब मक्का से बेहतर आमदनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।