Water Supply Crisis in Basantpur Ramani Panchayat Residents Protest Against Officials पानी को लोग सड़क पर उतरे, नारेबाजी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWater Supply Crisis in Basantpur Ramani Panchayat Residents Protest Against Officials

पानी को लोग सड़क पर उतरे, नारेबाजी

वारिसनगर के बसंतपुर रमणी पंचायत के वार्ड 14 में नल जल होने के बावजूद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया, क्योंकि 2016 में स्थापित नल जल संरचना के बावजूद कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 11 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
पानी को लोग सड़क पर उतरे, नारेबाजी

वारिसनगर। प्रखंड के बसंतपुर रमणी पंचायत के वार्ड 14 में नल जल होने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़कों पर उतर कर अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड 14 की आबादी करीब 1000 से अधिक है जहां एक नल जल का स्ट्रक्चर वर्ष 2016 के करीब लगाया गया था जहां आधा अधूरा कार्य किए जाने के कारण करीब 50 परिवार ऐसे हैं जिनके घरों तक ना तो नल जल का पाइप पहुंच पाया और ना ही टूटी लगाई गई। लोगों को सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से वंचित होना पड़ रहा है।

लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी पीने की पानी के लिए तरस रहे है। महिला राजों देवी, पूजा देवी, रेखा देवी, पवन देवी, मनोज साह, मुकेश साह, रामाश्रय साह आदि ने बताया कि हमलोगों के यहां नल जल का पाइप व नल तक नहीं लगा, इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी से शिकायत की गईं लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। इधर बीडीओ अजमल परवेज ने कहा कि शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।