High-Tech Pig Theft Shocks Bhurkunda Thieves Steal 13 Pigs Using Luxury Car भुरकुंडा में स्मार्ट चोरों की करतूत, सूअर चुराने निकली लग्जरी कार , Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHigh-Tech Pig Theft Shocks Bhurkunda Thieves Steal 13 Pigs Using Luxury Car

भुरकुंडा में स्मार्ट चोरों की करतूत, सूअर चुराने निकली लग्जरी कार

भुरकुंडा के गांधीनगर मुहल्ले में एक हाई-टेक सूअर चोरी की घटना सामने आई है। चोर एक सफेद लग्जरी कार में आकर 13 सूअरों को चोरी कर ले गए। पीड़ित पशुपालक ने बताया कि सूअरों को पहले नशीली दवा देकर बेहोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 11 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा में स्मार्ट चोरों की करतूत, सूअर चुराने निकली लग्जरी कार

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा बिरसा चौक के समीप स्थित गांधीनगर मुहल्ले में सूअर चोरी की एक अनोखी और हाई-टेक वारदात ने सबको चौंका दिया है। शुक्रवार रात चोर सफेद रंग की एक लग्जरी कार (सेवन सीटर) में आए और व्यवस्थित तरीके से 13 सूअरों को चुरा ले गए, जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित पशुपालक पारस सोनकर के अनुसार, इससे पहले भी उनके बाड़े से कुल 13 सूअरों की चोरी हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चोर पहले सूअरों को नशीला इंजेक्शन या दवा देकर बेहोश करते हैं, फिर उन्हें गाड़ी में लादकर ले जाते हैं।

पारस सोनकर ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें रात 1:45 बजे एक सफेद चमचमाती कार में चोरों को घटना को अंजाम देते हुए देखा गया। इस संबंध में उन्होंने भुरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दी है। लगातार हो रही इस तरह की चोरी से पशुपालकों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई और रात गश्ती बढ़ाने की मांग की है। - सूअर चोरी के हाई-टेक पैटर्न से खौफ में पशुपालक सीसीटीवी फुटेज से सूअर चोरी के योजनाबद्ध तरीके को देख पशुपालक खौफजदा हैं। चोरी से पहले नशीली दवा या इंजेक्शन से सूअर को पहले बेहोश किया जाता है ताकि वे बिना विरोध के गिर पड़ें। इसके बाद चोर चमचमाती कार का इस्तेमाल करते हैं ताकि किसी को शक न हो और गाड़ी भी रफ्तार से भाग सके। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर बेहद शांतिपूर्वक और अभ्यास के साथ बाड़े में घुसते हैं और पूरे ऑपरेशन को महज कुछ मिनटों में अंजाम दे जाते हैं। पशुपालकों का मानना है कि चोरों को इलाके की अच्छी-खासी जानकारी है और वे पहले से बाड़े की रेकी कर चुके होते हैं। कुछ लोगों को आशंका है कि इस गिरोह में स्थानीय सहयोगी भी हो सकते हैं, जो पशुपालकों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते पशुपालक रात में जाग कर पहरा देने को मजबूर हो गए हैं। इस हाई-टेक चोरी के तरीके ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता गहरा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।