Block Level Carrom Competition Held at Kandi School कैरम प्रतियोगिता संपन्न, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBlock Level Carrom Competition Held at Kandi School

कैरम प्रतियोगिता संपन्न

कांडी में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें माध्यमिक स्तर के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष के बालक और बालिकाओं ने एकल और युगल श्रेणी में हिस्सा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 11 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
कैरम प्रतियोगिता संपन्न

कांडी। प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एकल व युगल वर्ग में 17 व 19 वर्ष के बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपीओ विरेंद्र प्रसाद ने सभी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किए बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। 17 वर्ष बालिका ग्रुप में स्तरोन्नत हाई स्कूल बलियारी की आरुषि कुमारी, बालक वर्ग में हाई स्कूल हरिहरपुर के शुभम कुमार, 19 वर्ष बालिका ग्रुप में जमा दो हाई स्कूल कांडी की शाहीन परवीन और बालक वर्ग में हाई स्कूल खरौंधा के नीतीश कुमार, 17 वर्ष बालिका वर्ग युगल श्रेणी में उत्क्रमित हाई स्कूल सेमौरा की चांदनी कुमारी व खुशबू कुमारी के अलावा बालक वर्ग में हाई स्कूल हरिहरपुर के सीमांत कुमार मेहता व शुभम कुमार जबकि 19 वर्ष बालिका वर्ग युगल श्रेणी कस्तूरबा विद्यालय कांडी की अंजली कुमारी व लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।

वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग युगल श्रेणी में किसी प्रतिभागी ने हिस्सा नहीं लिया। प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मौके पर बीआरपी सुनील कुमार, सीआरपी प्रभु राम, शिक्षिका आशा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।