Violence and Drug Abuse Reported in Bhabhua s Ward 14 Advocates Mourn the Passing of Senior Lawyer नशे में गाली ग्लोज व रोड़ेबाजी करने का केस, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsViolence and Drug Abuse Reported in Bhabhua s Ward 14 Advocates Mourn the Passing of Senior Lawyer

नशे में गाली ग्लोज व रोड़ेबाजी करने का केस

(पेज तीन) वकील के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर वकील के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर वकील के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 10 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
नशे में गाली ग्लोज व रोड़ेबाजी करने का केस

(पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड 14 में नशे की हालत में गाली ग्लोज करते हुए रोड़ेबाजी कर घायल करने की घटना हुई। इस मामले में वार्ड 14 निवासी विक्की जायसवाल ने नगर थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि नौ मई की रात नौ बजे अनुसूचित जाति टोला में कुछ लोग चबूतरा पर बैठकर नशीला पदार्थ का सेवन कर गाली-ग्लोज कर रहे थे। इसका विरोध करने पर लाठी- डण्डा से मारपीट करते हुए रोडे़बाजी कर घायल कर दिए। मारपीट करने वालों में चंदन कुमार व मिथिलेश राम सहित अन्य लोग शामिल है।

नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. वकील के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर भभुआ। जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता 80 वर्षीय कुमार लाल शरण सिंह का निधन शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गया। उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल लाया गया था। उनके निधन की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पाण्डेय, वकील अनिल कुमार, अजीत कुमार, ओम प्रकाश, गिरीश श्रीवास्तव, प्रसून कुमार मिश्रा, रमेश प्रसाद, उदय सिंह सहित काफी संख्या में पहुंचे। उनके पार्थिव शरीर को सदर अस्पताल के मर्चरी वैन से उनके गांव भेकास पहुंचाया गया। वह स्टेट बार काउंसिल का 5 अप्रैल 1977 को सदस्य बनकर सासाराम व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में काम शुरू किए। 27 अगस्त 1994 को जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के सदस्य बने। उनके निधन से संघ के अधिवक्ताओं में शोक की लहर है। महासचिव ने बताया कि उनके निधन पर 13 मई को जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए संघ भवन के सभागार में सुबह 9:00 बजे शोकसभा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।