81 छात्राओं ने दी बीएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा
रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में 8 मई से 17 मई 2025 तक बीएड सेमेस्टर 3 परीक्षा आयोजित की जा रही है। डॉ. पीसी दास ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त हो रही है। शनिवार को आयोजित...

देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में शनिवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित बीएड सेमेस्टर 3 परीक्षा 2024 आयोजित की गयी। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 8 मई से शुरु होकर 17 मई 2025 तक निर्धारित है। इस बात की जानकारी देते हुए आरडीबीएम कॉलेज देवघर के डॉ.पीसी दास ने कहा कि आरडीबीएम कॉलेज देवघर में बीएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संचालन की जा रही है। महाविद्यालय प्रशासन एवं परीक्षा विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। शनिवार को आयोजित बीएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा में कुल 81 छात्राएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।