124 महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर .
पूर्णिया जिले के 14 प्रखंडों में डॉ० अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 933 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 63 का निपटारा किया गया।...

पूर्णिया। पूर्णिया जिला के सभी 14 प्रखंड के 114 पंचायत के 124 महादलित टोलों में डॉ० अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस विशेष विकास शिविर में 17 विभागों के 22 सेवाओं से संबंधित अनु० जाति एवं अनु० जनजाति के परिवारों से आवेदन प्राप्त किया गया तथा शिविर में ही कई आवेदनों का नष्पिादन भी किया गया। शिविर में कुल 933 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 63 का नष्पिादन किया गया। आगंनबाडी से संबंधित शिविर में कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 85 का नष्पिादन किया गया।
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित शिविर में कुल 1862 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 586 का नष्पिादन किया गया। ई-श्रम कार्ड से संबंधित कुल 178 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 103 का नष्पिादन किया गया। आयुष्मान भारत कार्ड / हेल्थ कैंप से संबंधित 365 आवेदन प्राप्त हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।