आरडीएसएस योजना की धीमी प्रगति पर डीसी ने असंतोष व्यक्त की
पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्युत आपूर्ति और आरडीएस योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और एजेंसी को कार्य में तेजी लाने, समय-सीमा का पालन करने और अतिरिक्त...

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली-व्यवस्था के अलावा संचालित आरडीएस योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने एमएस टेक्नो पावर द्वारा संचालित आरडीएसएस योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त की। उपायुक्त ने एजेंसी को कार्य में तेजी लाने, निर्धारित समय-सीमा का सख्ती से पालन करने तथा तत्काल अतिरिक्त जनशक्ति तैनात करने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से हिरणपुर बाजार में विद्युतिकरण कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एमयूजेयू योजना की संतोषजनक प्रगति कुल 145 में से 110 गांवों में कार्य पूर्ण किया गया है।
जबकि 1200 विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। एजेंसी को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं पंचायत भवनों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया। पीवीटीजी योजना की धीमी प्रगति के कारण केवल 82 गांवों में 101 कनेक्शन ही प्रदान किए गए हैं। उपायुक्त ने कुछ लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर प्रगति की पुष्टि की। एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं पंचायत भवनों में विद्युत कनेक्शन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। साथ ही आरडीएसएस, एमयूजेबाई एवं पीवीटीजी योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी करने का निर्देश भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।