Deoghar Chamber of Commerce Protests Against Smart Meters Implementation स्मार्ट मीटर के विरोध में अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Chamber of Commerce Protests Against Smart Meters Implementation

स्मार्ट मीटर के विरोध में अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

देवघर के बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय बिना किसी बैठक के लिया गया और इससे शहर के लोगों के हित को नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर के विरोध में अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

देवघर,प्रतिनिधि। बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विद्युत अंचल देवघर के अधीक्षण विद्युत अभियंता को स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन सौंपा। विद्युत अधीक्षण अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में यह जिक्र है कि स्मार्ट मीटर किस दृष्टिकोण से देवघर वासियों एवं देवघर के सभी व्यापारियों के हित में है। यह भी जिक्र है कि स्मार्ट मीटर के संदर्भ में जो तथ्य सामने आ रही है, वह सही नहीं है। टैक्स देने के लिए देवघरवासी एवं व्यापारी हैं। एक बार भी शहर के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी संगठनों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करना जरुरी नहीं समझा गया और हर जगह स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश निकाल दिया गया।

आखिर क्या वजह हो गयी, जो चल रही मीटर के जगह स्मार्ट मीटर लगाने का फतवा जारी करना पड़ गया। विभाग को पहले सुचारु तरीके से विद्युत व्यवस्था बहाल करने की जरुरत है। चारों तरफ नंगे तार पड़े हैं और उन तारों में आग लगते रहते हैं, इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है। केवल टैक्स वसूलने की तरफ ध्यान रहता है। ज्ञापन में यह भी जिक्र है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम अविलंब बंद किया जाए, अन्यथा बाध्य होकर सभी व्यापारिक संगठनों के साथ बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इसके लिए विद्युत विभाग जिम्मेवार होगा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स देवघर के अध्यक्ष पंकज पंडित, महासचिव गजेंद्र केसरी, उप सचिव मनीष केसरी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।