Bihar Exam for Office Attendant 7027 Candidates to Participate in 18 Centers कार्यालय परिचारी पद की प्रतियोगिता परीक्षा आज, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Exam for Office Attendant 7027 Candidates to Participate in 18 Centers

कार्यालय परिचारी पद की प्रतियोगिता परीक्षा आज

कार्यालय परिचारी पद की प्रतियोगिता परीक्षा आज कार्यालय परिचारी पद की प्रतियोगिता परीक्षा आज कार्यालय परिचारी पद की प्रतियोगिता परीक्षा आज कार्यालय परि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
कार्यालय परिचारी पद की प्रतियोगिता परीक्षा आज

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार प्राविधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी पद के लिए जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में रविवार11 मई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 7027 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगी। परीक्षा के दौरान सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश का समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और परीक्षा की समाप्ति तक जैमर सक्रिय रहेगा।

डीएमव एसपी ने किया संयुक्त आदेश जारी परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी कर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन करने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी और हर केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके। एडीएम आपदा होंगे नोडल पदाधिकारी परीक्षा की निगरानी के लिए आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता नूरुल को नोडल पदाधिकारी और वरीय उप समाहर्ता अभिषेक किशोर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को सहायक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्रों की सूची और परीक्षार्थियों की संख्या जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि केबी झा कॉलेज में 480, एमजेएम महिला कॉलेज में 432, गवर्नमेंट हाई स्कूल शरीफगंज में 360, प्लस टू राजकीय हाई स्कूल सदर अस्पताल रोड में 312, प्लस टू गांधी हाई स्कूल में 360, मारवाड़ी हायर सेकेंडरी पाठशाला डेहरिया में 312, उमा देवी बालिका हाई स्कूल में 400, प्लस टू आदर्श हाई स्कूल में 468, महेश्वरी अकादमी में 396, एमबीटीए इस्लामिया में 564, हरिशंकर नायक हाई स्कूल में 384, हाई स्कूल बीएमपी सात में 330, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार में 300, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा में 336, मिडिल स्कूल मिर्चाईबारी में 336, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में 405, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा में 312 एवं स्कोटिक्स पब्लिक स्कूल में 540 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।