Training Program for District Officials on National Oilseed Year 2024-25 in Katihar जिले में बढ़ेगा तिलहन का उत्पादन, कृषि विभाग सचेत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTraining Program for District Officials on National Oilseed Year 2024-25 in Katihar

जिले में बढ़ेगा तिलहन का उत्पादन, कृषि विभाग सचेत

जिले में बढ़ेगा तेलहन का उत्पादन, कृषि विभाग सचेत जिले में बढ़ेगा तेलहन का उत्पादन, कृषि विभाग सचेतजिले में बढ़ेगा तेलहन का उत्पादन, कृषि विभाग सचेतजि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
जिले में बढ़ेगा तिलहन का उत्पादन, कृषि विभाग सचेत

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आत्मा कटिहार के तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन वर्ष 2024-25 (कृषोन्नति योजना) के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएओ ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य तेलहन फसलों का क्षेत्र विस्तार, प्रमाणित बीज वितरण और फसल उत्पादकता में वृद्धि कर किसानों की आय में सुधार करना है। 250 एकड़ में होगा सूर्यमुखी फसल का प्रत्यक्षण डीएओ ने बताया कि जिले में 250 एकड़ में सूर्यमुखी फसल के प्रत्यक्षण के लिए 20 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

इस पहल के तहत किसानों को अधिकतम 02 एकड़ के लिए 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से मुफ्त बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि प्रमाणित बीज 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर अधिकतम 05 एकड़ के लिए दिए जाएंगे। जिले को 10 क्लस्टर में बांटा गया जिले में 10 क्लस्टरों का निर्माण कर इनका प्रभार कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, या सहायक तकनीकी प्रबंधक को सौंपा जाएगा। इससे किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और बेहतर उपज के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर, इन्द्रजीत मंडल, रंजीत कुमार झा, आत्मा के उप परियोजना निदेशक एसके झा, कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार, प्रशिक्षु सहायक निदेशक मोना कुमारी के अलावा सभी बीएओ व प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।