Farmers Drying Corn on Roads Causes Traffic Hazards in Dandkhora सड़क में मक्का सूखने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFarmers Drying Corn on Roads Causes Traffic Hazards in Dandkhora

सड़क में मक्का सूखने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना

सड़क में मक्का सूखने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना सड़क में मक्का सूखने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावनासड़क में मक्का सूखने पर बड़ी दुर्घटना घटने

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
सड़क में मक्का सूखने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना

डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर किसानों द्वारा मक्का की फसल सुखाया जा रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डंडखोरा-बंका टोला, बेलड़िहया सौरिया मुख्य सड़क तक जाने वाली ग्रामीण सड़क तो वही डंडखोरा-घोघरा पनसेरवा गांव होते हुए गोरफर तक जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क,नेपड़ा रघेली, ख़िरखिरया डंडखोरा जाने वाले पक्की सड़क पर किसानों द्वारा मक्का सुखाया जा रहा है। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाइक सवार, साइकिल, टोटो, टेम्पू, ट्रैक्टर सहित बड़ी गाड़ियों के आने पर आवाजाही में परेशानी होती है। मक्के पर बड़ी गाड़ियों को चढ़ा कर ले जाना पड़ता है।

बाइक सवार प्रमोद कुमार महतो, शंकर यादव, टेंपो चालक फिरोज आलम सहित कई मोटरसाइकिल एवं टोटो चालक ने बताया कि सड़क पर मक्का सुखाने के कारण गाड़ी को साइड करके ले जाना होता है। अगर गाड़ी मक्के पर चढ़ जाता है तो मक्का मालिक भी गुस्सा करते हैं। अगर दोनों तरफ से अगर गाड़ी आ जाती है एक गाड़ी को हर हाल में मक्के पर चढ़ाना होता है जिससे गाड़ी के फिसलने या दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।