District Council Meeting in Pakur Reviews Development Plans and Market Committees पुराना डीसी चौक को अमर शहीद चांद भैरो के नाम से होगा नामकरण, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDistrict Council Meeting in Pakur Reviews Development Plans and Market Committees

पुराना डीसी चौक को अमर शहीद चांद भैरो के नाम से होगा नामकरण

पाकुड़ में जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाट बाजारों की बंदोबस्ती, वित्त आयोग की योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। सभी जनप्रतिनिधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 11 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
पुराना डीसी चौक को अमर शहीद चांद भैरो के नाम से होगा नामकरण

पाकुड़, प्रतिनिधि। सूचना भवन सभागार में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाट बाजारों की बंदोबस्ती हेतु समिति का गठन के संबंध में एवं जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाट बाजारों की बंदोबस्ती हेतु दर निर्धारण के लिए एक समिति का गठन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2025-26 का अनुमोदन ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत पूर्व में निजी जमीन पर ली गई योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति हेतु विचार-विमर्श किया गया।

पाकुड़-बड़हरवा मुख्य सड़क में राजीपुर गांव के समीप तीनमुहानी सड़क के बीच एक फुलोझानो की मूर्ति अधिष्ठापित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। पाकुड प्रखण्ड के शहरकोल पंचायत अन्तर्गत गोकुलपुर स्थित पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक को अमर शहीद चांद भैरो के नाम से नामकरण करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने इलाके में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि लंबित पड़े विकास कार्यो को शीघ्र पूरा किया किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।