Jamshedpur FC U-17 Advances to Semifinals After 2-1 Victory Over Northeast United जेएफसी अंडर-17 सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC U-17 Advances to Semifinals After 2-1 Victory Over Northeast United

जेएफसी अंडर-17 सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराया

लॉमसांगजुआला के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराया। पहले हाफ में वे 0-1 से पीछे थे, लेकिन दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
जेएफसी अंडर-17 सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराया

लॉमसांगजुआला के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच की शुरुआत में ही जमशेदपुर को झटका लगा, जब 35वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने गोल कर बढ़त बना ली। यंग मेन ऑफ स्टील हाफटाइम तक 0-1 से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में पूरी तरह बदले तेवर के साथ मैदान में उतरी। 47वें मिनट में बराबरी का गोल आया। इसके बाद जमशेदपुर एफसी ने अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार हमले करते रहे।

आखिरकार 68वें मिनट में निर्णायक गोल हुआ, जब लॉमसांगजुआला ने बॉक्स के अंदर ढीली गेंद पर नियंत्रण पाया। उनका शॉट डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट में जा घुसा, जिससे जेएफसी को बढ़त और अंततः जीत मिल गई। जमशेदपुर एफसी अंडर-17 अब राष्ट्रीय सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां वह 12 मई को सुबह 8.30 बजे एआईएफएफ-फीफा टैलेंट अकादमी से भिड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।