Outrage in Jaunsar Community Over Inaction Against Abusive Comments on Women जौनसारी महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsOutrage in Jaunsar Community Over Inaction Against Abusive Comments on Women

जौनसारी महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

- जौनसारी समाज ने विकासनगर के डाकपत्थर तिराहे पर किया प्रदर्शन पत्थर तिराहे पर किया प्रदर्शन विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। जौनसारी और गोर्खाली महिलाओ

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 10 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
जौनसारी महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

जौनसारी और गोर्खाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी नहीं होने से जौनसार समाज के लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने विकासनगर के डाकपत्थर तिराहे पर प्रदर्शन किया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चेतावनी दी कि टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जौनसारी महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ तहरीर दिए हुए पांच से छह दिन हो गए हैं। लेकिन अभी भी अपराधी को पकड़ा नहीं गया है। जबकि अन्य मामलों में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी को त्वरित कार्रवाई कर अपराधी को पकड़ा जाता है।

कहा कि इसका मतलब यह है कि जौनसारी आदिवासी समुदाय का कोई आत्म सम्मान नहीं है। कहा कि पुलिस की इस लापरवाही से जौनसारी समाज में आक्रोश फैल रहा है। कहा कि अगर जल्द ही जौनसार के समाज के लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में सुदेश तोमर,संजय चौहान, विपिन चौहान, सुरेंद्र ढींगरा, अतर सिंह, अंकित, रितेश, अंकित वर्मा, आनंद वर्मा, निकेश, सोनू गोयल, सतपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।