स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, स्वामी विवेकानंद स्कूल, बर्ड्स गार्डन, मिशन ऑफ नॉलेज अगले चक्र में
धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में 25वीं अंतर विद्यालय स्व. पीएन कपूर अंडर 14 बालक वर्ग वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, स्वामी विवेकानंद स्कूल, बर्ड्स...

धनबाद/ मुख्य संवाददाता धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में 25वीं अंतर विद्यालय स्व. पीएन कपूर अंडर 14 बालक वर्ग वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, स्वामी विवेकानंद स्कूल, बर्ड्स गार्डन, मिशन ऑफ नॉलेज ने अगले चक्र में प्रवेश किया। शनिवार को खेले गए लीग मुकाबले में स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने धनबाद सिटी स्कूल भूली को 15-11, 15-12 से, डीएवी बनियाहीर ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल नावाडीह को 15-08, 15-09 से, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा को 15-09, 15-08 से, डीएवी अलकुसा ने श्री चैतन्य स्कूल को 15-11, 15-10 से मिशन का नॉलेज ने डीएवी को, 15-13, 15-12 से स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा ने डीएवी सेकेंडरी स्कूल को कड़े मुकाबले में 15-17, 15-13, 15-12 से, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर ने सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को 16-14, 16-14 से, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल डिगावाडीह ने डीएवी सैंटनरी स्कूल को 15-12, 15-13 से स्वामी विवेकानंद स्कूल ने जेएनएमएस चासनाला को 15-12, 14-16, 15-13 से हराकर अगले चक्र में पहुंचा।
रविवार को कोई भी लीग मुकाबला नहीं होगा। सोमवार सुबह 7 बजे से अंडर-19 बालक वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला होगा। यह जानकारी धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी। असीम प्रियदर्शी, एसके शाह, शुभम कुमार,गणेश यादव, दीपक महतो, वीणा सिंह, शुभम कुमार महतो, मैच रेफरी शुभम, रोहित मित्तल, कन्हैया यादव, नीतू बावड़ी समेत अन्य सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।