Man arrested for pro Pakistan social media post in Jharkhand आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर झारखंड में युवक गिरफ्तार, किया था पाकिस्तान का समर्थन, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Man arrested for pro Pakistan social media post in Jharkhand

आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर झारखंड में युवक गिरफ्तार, किया था पाकिस्तान का समर्थन

पुलिस ने बताया कि अली को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 127 के तहत गिरफ्तार किया गया। स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Sourabh Jain भाषा, रामगढ़, झारखंडSat, 10 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर झारखंड में युवक गिरफ्तार, किया था पाकिस्तान का समर्थन

झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवक को सोशल मीडिया पर कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साहिल अली नाम के इस शख्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उसे जवाहर नगर इलाके से पकड़ लिया गया।

भुरकुंडा चौकी के प्रभारी अधिकारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि अली को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 127 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि अली को इस आश्वासन पर जमानत पर रिहा कर दिया गया कि वह भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। एसडीओ ने बताया कि उसे 13 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।