आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर झारखंड में युवक गिरफ्तार, किया था पाकिस्तान का समर्थन
पुलिस ने बताया कि अली को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 127 के तहत गिरफ्तार किया गया। स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवक को सोशल मीडिया पर कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साहिल अली नाम के इस शख्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उसे जवाहर नगर इलाके से पकड़ लिया गया।
भुरकुंडा चौकी के प्रभारी अधिकारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि अली को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 127 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि अली को इस आश्वासन पर जमानत पर रिहा कर दिया गया कि वह भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। एसडीओ ने बताया कि उसे 13 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।