Brutal Murder of Mithlesh Yadav Missing Since May Found Dead in Panchayat Building लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBrutal Murder of Mithlesh Yadav Missing Since May Found Dead in Panchayat Building

लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या

प्रादेशिक : लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या

एक मई से गायब था युवक, पंचायत सरकार भवन में मिली लाश हत्या के पहले युवक की बेरहमी से की गयी है पिटाई युवक के दो भाइयों समेत पांच लोगों की हुई थी हत्या फोटो: लोदीपुर-छबिलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में शनिवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। राजगीर, निज संवाददाता। 4 अगस्त 2021 को छबिलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में जमीन के लिए बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी थी। गोली लगने से 5 लोगों की मौत हुई थी और 3 लोग जख्मी भी हो गये थे। इस नरसंहार के 15 आरोपितों को पिछले साल सजा भी हो गयी है।

अब इस मामले में मुख्य गवाह की निर्मम हत्या कर दी गयी है। मृतक परशुराम यादव का पुत्र 35 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव उर्फ मिठू यादव है। शनिवार को उसकी लाश गांव के पास ही बने पंचायत सरकार भवन के महिला शौचालय में लटकती हुई बरामद की गयी है। हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी है। उसकी आंखें निकली हुई है। दांत टूटे हुए हैं। नरसंहार में मिठू के दो भाइयों की हत्या हुई थी। उसे भी गोली लगी थी। हालांकि, वह बच गया था। वह एक मई से गायब था। शनिवार को शौचालय से निकल रही बदबू के बाद दरवाजा खोला गया तो लाश मिली। पंचायत भवन में नाईट गार्ड भी तैनात है। इसके बाद भी 10 दिनों से लाश वहां पड़ी थी। लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं। तलाश नहीं कर पायी पुलिस: परिजन रोहित कुमार ने बताया कि वह एक मई को अचानक गायब हो गया था। दो मई को थाने में आवेदन दिया गया था। 6 मई को एफआईआर करायी गयी थी। इतने दिनों में भी पुलिस उसे तलाश नहीं कर पायी। शनिवार को उसका शव मिला। उसके दो भाईयों धीरेन्द्र यादव व शिवेन्द्र यादव की पूर्व में हत्या हो चुकी है। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि अज्ञात नंबर से फोन कर बताया कि पंचायत भवन में शव मिला है। उसकी पहचान लापता मिठू के रूप में की गयी है। कई दिन पहले ही हत्या किये जाने की आशंका है। इस वजह से बॉडी खराब हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।