1.15 लाख रूपये ठगी का शिकार
सहरसा के कैलाशपुरी निवासी ब्रह्मदेव मेहता एटीएम कार्ड के कारण ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन कार्ड मशीन में फंस गया। धोखाधड़ी करने वाले ने उन्हें बताया कि...

सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी ब्रह्मदेव मेहता एटीएम कार्ड के कारण रूपया ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी एवं मेरे नाम से एसबीआई में संयुक्त खाता चल रहा है। आठ मई को दोपहर बंफर चौक के निकट वाले एसबीआई एटीएम मसीन से पैसा निकालने गया। कार्ड डालने के बाद मशीन मे कार्ड फंस गया। जिसके बाद न तो पैसा निकला और न ही कार्ड मसीन से बाहर निकल रहा था। काफी प्रयास करने के बाद भी कार्ड बाहर नहीं निकला। जिसके बाद मशीन के ठीक उपर एक मोबाइल फोन नबंर 8084650374 लिखा हुआ था।
उस नंबर पर फोन करने पर एक आदमी उठाया और बोला वह एसबीआई का ही कर्मी है। आप घबराईये नहीं। आपका एटीएम कार्ड इंजीनियर आयेगा तो मिल जायेगा। अभी इंजीनियर लंच पर गया है। आप 2 घंट बाद आईये। पीड़ित ने बताया कि जब वह 1 घंटा बाद वापस उसी एटीएम मशीन पर गये तो देखा कि मेरा कार्ड मशीन में नहीं है। फिर उसी नंबर पर फोन किया तो उसने बोला आपका कार्ड इंजीनियर ले गया है। शाम में फोन करके दे दिया जायेगा।पीड़ित फोन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अपना फोन देखा तो पता चला कि उस कार्ड से चालीस हजार रुपये निकासी और 75 हजार रूपये का शॉपिंग किया गया है। वो बोले कि आपके साथ फ्रॉड हो गया। शापिंग महावीर चौक स्थित एक ज्वेलर्स के यहां किया गया है। पीड़ित ने आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।