वृन्दावन बगीचे में देशी कट्टा के साथ पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने वृन्दावन बगीचे में बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना के वृन्दावन बगीचे में शुक्रवार को एक देशी कट्टा के साथ पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने आयोजित प्रेस वार्ता कर बताया कि दिन के गश्त पर बख्तियार पुलिस निकली थी। उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि वृंदावन बगीचा में दो युवक बाइक पर सवार होकर देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। वही बड़ी घटना की अंजाम देने के फिराक में है। ग़श्ती टीम के द्वारा जब वृन्दावन बगीचे में गया तो पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार भागने लगा।
पुलिस ने खदेड़कर दोनों बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने दोनों युवक की तलाशी लिया तो एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़ाए गए दोनों युवक में नगर परिषद के शर्मा चौक वार्ड नंबर 23 निवासी गौरव शर्मा एवं दूसरा युवक वार्ड नंबर 19 सुशील कुमार था। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजा उद्दीन भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।