फंदे में लटका सीआरपीएफ जवान का शव बरामद
राजगीर के पचरुखिया कुआं मोहल्ला स्थित घर में मिली लाश फंदे में लटका सीआरपीएफ जवान का शव बरामद फंदे में लटका सीआरपीएफ जवान का शव बरामद

राजगीर के पचरुखिया कुआं मोहल्ला स्थित घर में मिली लाश आत्महत्या की संभावना, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका राजगीर, निज संवाददाता। शहर के बस स्टैंड-पचरुखिया कुआं मोहल्ला में शनिवार को घर के कमरे से फंदे से लटक रहे सीआरपीएफ जवान का शव बरामद किया गया। मृतक अंबिका प्रयास का 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ अमित कुमार है। लोग फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, आत्महत्या का कारण नहीं बता रहे हैं। परिजन हत्या की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वह राजगीर सीआरपीएफ कैंप में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था।
पांच दिन पहले छुट्टी लेकर चचेरे साले की शादी में शामिल होने के लिए नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के धनियावां गांव गया था। शुक्रवार को ही वहां से वापस लौटा था। रात को कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह में कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने आवाज देकर जगाने की कोशिश की। बाद में वेंटिलेटर से देखने पर फंदे से लटक रहे शव पर नजर पड़ी। मृत जवान के ससुर नवल किशोर रोहतास जिला में बिहार पुलिस में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शव को देखकर ऐसा नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की है। रुपये को लेकर उसकी हत्या की गयी है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।