खास खबर-मेहंदी के रंग सुखने से पहले बॉर्डर से लक्ष्मी को आया बुलावा, सीजफायर के बाद मिला सुकून
खास खबर-मेहंदी के रंग सुखने से पहले बॉर्डर से लक्ष्मी को आया बुलावा, सीजफायर के बाद मिला सुकून खास खबर-मेहंदी के रंग सुखने से पहले बॉर्डर से लक्ष्मी क

देश में युद्ध के माहौल को देखते हुए बीएसएफ से लेकर आर्मी आदि के जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसी बीच बोकारो के चंदनकियारी के लाघला निवासी लक्ष्मी की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। लक्ष्मी के हाथ पीले हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए थे कि छुट्टी रद्द करने की सूचना मिली। इसके बाद से लक्ष्मी ने भी देश सेवा के लिए बॉर्डर पर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। लक्ष्मी की पोस्टिंग आसाम राज्य के बांग्लादेश बॉर्डर पर है। वहीं से अपने विवाह के लिए छुट्टी लेकर लौटी थी। पति मिथलेश कुमार सिंह भी बीएसएफ जवान है, जिनकी पोस्टिंग कुंज बिहार स्थित बांग्लादेश बॉर्डर पर है।
दोनों का विवाह धूमधाम से 29 अप्रैल को संपन्न हुआ था। विवाह के बाद लक्ष्मी अपने ससुराल के सदस्यों व रिश्तेदारों से ठीक से मिल भी नहीं सकी है। लेकिन ड्यूटी पर बुलावा आने के बाद से जाने की तैयारी में जुट गई है। हालांकि शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर की खबर आने के बाद लक्ष्मी को अपने दाम्पत्य जीवन के लिए कुछ और पल मिलने की उम्मीद है। लक्ष्मी तीन बहनों में और दो भाई में सबसे बड़ी बेटी है। अपनी बहन रूपा के साथ वो फौज में जाने के सपना लेकर हर दिन अपने गांव में प्रैक्टिश करती थी। उसका सपना 2022 में पूरा हुआ, जब बीएसएफ में उसकी नियुक्ति हो गई। पिता का नाम दिलीप महथा के साथ मां व भाई बहन के सपोर्ट ने बेटी का मनोबल हमेशा ऊंचा बनाये रखा। लक्ष्मी का विवाह पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र चकुलिया निवासी मिथलेश कुमार सिंह हुई। बुलावा आने के बाद घर का माहौल थोड़ा गंभीर जरूर हो गया है लेकिन पति व पत्नी दोनों के माथें पर सिकन के बजाय चकम है। लक्ष्मी को कंपनी से दूसरे कॉल का इंतजार करने को कहा गया है। इसके साथ हीं उसे रवाना होना होगा। चाकुलिया की एक पूजा बीएसएफ की ले रही है ट्रेनिंग- इधर, चाकुलिया की पूजा शर्मा, पिता प्रताप चंद्र शर्मा की बीएसएफ में ज्वाईनिंग जनवरी 2025 में हुई। पूजा के भाई प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि दो बेटी ओर एक बेटा में पूजा सबसे बड़ी बेटी है। जिसे बचपन से ही फौज में जाने का शौक था, अपने शौक को पूरा करने के लिए समय के साथ वो नियमित अभ्यास करती रही। जनवरी में दीदी को सफलता मिला। पूजा का ट्रेनिंग जलपाईगुड़ी में चल रहा है। पूजा ने पुरूलिया जिला में इंटर तक की पढ़ाई की। इसके बाद वो वाराणसी के बीएचयू से इतिहास ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। समेस्टर 4 में जाना था। इसी बीच नौकरी लग गई। भाई प्रदीप भी पूजा की राह में चल कर फौज में जाने को आतुर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।