Worker Injured After Vehicle Runs Over Him at Wedding Venue in Bisalpur बरात के पंडाल में सो रहे युवक को वाहन ने दबाया, मुकदमा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWorker Injured After Vehicle Runs Over Him at Wedding Venue in Bisalpur

बरात के पंडाल में सो रहे युवक को वाहन ने दबाया, मुकदमा

Pilibhit News - बीसलपुर। संवाददाताबरात के पंडाल में सो रहे युवक को वाहन ने दबाया, मुकदमाबरात के पंडाल में सो रहे युवक को वाहन ने दबाया, मुकदमाबरात के पंडाल में सो रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
बरात के पंडाल में सो रहे युवक को वाहन ने दबाया, मुकदमा

बीसलपुर। संवाददाता बरात के पंडाल में सो रहे मजदूर पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। वह बुरी तरह से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवक के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अखौली निवासी नत्थूलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसके गांव के धर्मेन्द्र कुमार की पुत्री की गांव में ही बरात आई हुई थी। उसके पुत्र पवन कुमार को घर से बरात में काम करने के लिए बुलाकर ले गया था। रात्रि का थका हुआ था तभी वह 26 अप्रैल को पंडाल में सो रहा था।

उसी दौरान चार पहिया वाहन ने उसे दबा दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने गांव अखौली के धर्मेन्द्र कुमार व पैनिया के हरिदेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।