Elderly Man Dies as House Collapses During Storm in Kotia Village आंधी में गिरी दीवार, दबकर बुजुर्ग की मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsElderly Man Dies as House Collapses During Storm in Kotia Village

आंधी में गिरी दीवार, दबकर बुजुर्ग की मौत

Fatehpur News - मलवा,संवाददाता। आंधी में गिरी दीवार, दबकर बुजुर्ग की मौत आंधी में गिरी दीवार, दबकर बुजुर्ग की मौतआंधी में गिरी दीवार, दबकर बुजुर्ग की मौतआंधी में गिरी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 11 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
आंधी में गिरी दीवार, दबकर बुजुर्ग की मौत

मलवा। शुक्रवार देर रात कई इलाकों में गरज चमक और आंधी के साथ हुई बारिश से कच्चे मकान धरासाई हो गए। मलवां थाना के बड़े बगहा मजरे कोटिया गांव में ऐसे ही एक कच्चे घर की दीवार गिर गई। छप्पर के नीचे सो रहे बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत हो गई। बड़े बगहा मजरे कोटिया निवासी 70 वर्षीय सीताराम यादव शुक्रवार रात अपने घर के बाहर बरामदे में छप्पर के नीचे सो रहे थे। देर रात आंधी के साथ हुई बारिश में सीताराम के घर की दीवार गिर पड़ी। छप्पर और मलबा सो रहे सीताराम के ऊपर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने मलबा हटाकर बुजुर्ग को बाहर निकाला।

परिजन जब तक अस्पताल लेकर जाते तब तक उनकी मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पर मौके पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार रचना यादव ने बताया कि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। राजस्व टीम ने मुआवजे के लिये पत्रावली बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।