फसल चराने पर मारपीट में एक पक्ष के लोग जख्मी
खड़गपुर के शामपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव में भिंडी और खीरा की फसल को बकरी द्वारा चरने पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। जनार्दन बिंद ने बताया कि उसके पड़ोसी सुभाष बिंद की बकरी ने उसकी फसल चरा दी, जब...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 11 May 2025 01:35 AM

हवेली खड़गपुर। शामपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव में खेत में लगा भिंडी, खीरा की फसल बकरी के चरने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में जख्मी जनार्दन बिंद ने बताया कि मेरे पड़ोसी सुभाष बिंद अक्सर मेरे खेत में लगे फसल को अपने बकरी द्वारा चरा देता है। मैने जब उसे मना किया तो वह गाली गलौच करता था। शनिवार को जब उसकी बकरी मेरे खेत में लगा फसल चर रहा था तो मैंने मना किया। इसपर सुभाष बिंद तथा उसका पूरा परिवार गाली गलौच करते हुए लाठी, डंडे से पीटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।