मातृत्व दिवस पर छात्रों ने पेश किए गीत-संगीत व नृत्य
स्टेपिंग स्टोन एकेडमी में मातृत्व दिवस पर बच्चों और माताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ और नृत्य की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। निदेशक यमुना चौधरी ने कहा कि मां जीवन की पहली गुरु होती हैं।...

युवा पेज राजपुर, एक संवाददाता। स्टेपिंग स्टोन एकेडमी में मातृत्व दिवस के मौके पर बच्चों और उनकी माताओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ व नृत्य शामिल हैं। छात्रों ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए भावपूर्ण प्रस्तुति दी। निदेशक यमुना चौधरी ने में कहा मां हमारे जीवन की पहली गुरु होती हैं। यह दिन हमें उस निस्वार्थ प्रेम और बलिदान की याद दिलाता है, जो एक मां अपने बच्चों के लिए करती हैं। वहीं माताओं ने बाली, गिलास अरेंजमेंट, गारलैंड मेकिंग गेम, गिलास वाटर फिलिंग, बिंदी स्टिकिंग और म्यूजिकल चेयर गेम में हिस्सा लीं।
प्रतिभागी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।