Muslim Dhobi Community Demands Scheduled Caste Status in Maharajganj हवारी विकास संगठन ने तेज की आरक्षण में शामिल करने की मांग, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMuslim Dhobi Community Demands Scheduled Caste Status in Maharajganj

हवारी विकास संगठन ने तेज की आरक्षण में शामिल करने की मांग

महाराजगंज के सिकटिया बाजार में मुस्लिम धोबी समुदाय ने एक आम सभा का आयोजन किया। अध्यक्ष मो इमाम हसन हवारी की अध्यक्षता में, समुदाय ने सरकार से मुस्लिम धोबी जाति को हिंदू धोबी की तरह अनुसूचित जाति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 13 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
हवारी विकास संगठन ने तेज की आरक्षण में शामिल करने की मांग

महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखण्ड के सिकटिया बाजार के आईडियल पब्लिक स्कूल परिसर में हवारी विकास संगठन की मुस्लिम धोबी के बैनर तले एक आम सभा का आयोजन मो इमाम हसन हवारी की अध्यक्षता में किया गया। उद्घाटन अध्यक्ष मो आस महमद, मो इमाम हसन हवारी, सचिव मो इदरीश, प्रेस प्रवक्ता इसराइल अली हवारी, प्रखंड अध्यक्ष रजी अहमद व उप कोषाध्यक्ष मो कासिम ने दीप प्रज्वलित कर किया। आम सभा में संगठन की ओर से सरकार से मुख्य रूप मुस्लिम धोबी जाति को हिन्दू धोबी जाति की तरह अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पुरजोर तरीके से की गई। मांगे नहीं माने जाने पर सड़क से संसद तक आंदोलन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह संविधान में संसोधन कर अन्य को दलित वर्ग में शामिल किया गया। उसी तरह मुस्लिम धर्म के अरजाल को भी शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि आम सभा में मुस्लिम धोबी हवारी जाति के शिक्षा से वंचित बच्चों को वित्तीय सहायता देकर शिक्षित किया जाए। अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी तो हवारी समुदाय प्रखंड से लेकर जिला व राज्य स्तर पर आंदोलन करेगी। जिसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। आमसभा में प्रखंड स्तरीय कमिटी के गठन किया गया। मौके पर अध्यक्ष आस महमद, सचिव मो इदरीस, मीडिया प्रभारी मो इसराइल अली, राजी अहमद, मो रसीद, मो किताबुद्दीन, मो कासिम व मो मिरहसन थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।