Loric Festival Cultural Extravaganza with Nisha Upadhyay and Alok Kumar निशा व आलोक के गीतों पर दर्शकों ने खूब लगाए ठुमके, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLoric Festival Cultural Extravaganza with Nisha Upadhyay and Alok Kumar

निशा व आलोक के गीतों पर दर्शकों ने खूब लगाए ठुमके

बहेड़ी में लोरिक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें निशा उपाध्याय और आलोक राज ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में दर्शकों ने भक्ति गीतों पर तालियाँ बजाईं। महोत्सव में मनोरंजन के लिए झूले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 12 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
निशा व आलोक के गीतों पर दर्शकों ने खूब लगाए ठुमके

बहेड़ी। वनडिहुली स्थित लोरिक धाम में रविवार की अलसुबह तक लोरिक महोत्सव में निशा उपाध्याय तथा आलोक राज सांस्कृतिक कार्यक्रम में धमाल मचाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत निशा उपाध्याय के भक्ति गीतों से हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। लोक गायक आलोक कुमार का गीत प्रयागराज के महाकुंभ मेले के समय काफी वायरल हुआ था। ऐसे मशहूर लोक गायक को अपने बीच पाकर दर्शक झूमते नजर आए। लोक गायिका निशा उपाध्यक्ष और उनकी टीम ने मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। उनके गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। लोरिक महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम स्थलों का प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी तथा बीडीओ ने जायजा लिया तथा आयोजन कार्यक्रम से संबंधित वृहद जानकारी हासिल की।

कार्यक्रम के दौरान वीर लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक रामदयाल दास बार-बार दर्शकों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 मई को स्टेज डांसर माही-मनीषा और 13 मई को लोक गायक आर्यन बाबू मंच पर प्रस्तुति देंगे। 14 मई को संत-महात्माओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनोरंजन के लिए राम झूला, डिस्को झूला, ड्रैगन झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार और जादू का खेल भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। वीर लोरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में दर्शकों ने पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। वनडिहुली और आसपास के गांवों के स्वयंसेवक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटे रहे। आयोजन समिति 2025 के अध्यक्ष रामानंद यादव, महासचिव श्याम सुंदर यादव, सचिव रमेश कुशवाहा, राधा कृष्ण महायज्ञ के मुख्य यजमान राम पदारथ यादव उर्फ भुल्ला, भागवत कथा के मुख्य यजमान ध्यानी मंडल, पंसस प्रतिनिधि प्रमोद यादव, पूर्व सरपंच रामकुमार यादव, सिकंदर यादव, प्रमोद यादव महाजन, राम सियाशरण मंडल, पूर्व मुखिया शंकर मंडल, राम बहादुर यादव, श्रवण यादव, ललित यादव, शंभू पंडित, रवि महतो, ज्ञान प्रकाश मंडल, राजीव कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।